MP UPSC Candidates Honour: भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में बुधवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में सफल रहे मध्यप्रदेश के 60 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इनमें 15 बेटियां भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सीएम ने छात्रों की संघर्ष और सफलता की कहानियों की सराहना करते हुए भारत की महानता पर गर्व जताया।
सीएम ने कहा- हमारे देश की मिट्टी में संघर्ष से सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत में अंग्रेजों का शासन था, तब आईसीएस जैसी परीक्षा में अंग्रेजों को घमंड था कि सिर्फ वे ही योग्य हैं। लेकिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने महज 23 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास कर, टॉप लिस्ट में आने के बाद भी उसे ठुकरा दिया। यही भारत की आत्मा है- जहां आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है और एक “गाय वाला” आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा है।
सीएम बोले- सरकारी स्कूल के छात्रों ने तोड़े रिकॉर्ड
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह गर्व जताया कि यूपीएससी 2024 में मध्यप्रदेश के अधिकतर चयनित छात्र सरकारी स्कूलों से हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि संसाधनों की कमी से प्रतिभा नहीं रुकती। जैसे कमल कीचड़ में खिलता है, वैसे ही संघर्ष की ज़मीन से सफलता की खुशबू आती है।
स्टूडेंट्स को अब यूट्यूब व अन्य प्लेटफार्म पर मिलेगा मुफ्त स्टडी मटेरियल
मुख्यमंत्री (MP UPSC Candidates Honour) ने इस अवसर पर ‘ई-ज्ञान सेतु’ प्लेटफार्म की भी शुरुआत की, जो प्रदेश के छात्रों को ऑनलाइन फ्री स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराएगा। इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिजनेस व अन्य विषयों के ऑनलाइन कोर्स, वीडियो ट्यूटोरियल, और अन्य अध्ययन सामग्री शामिल होगी। भोपाल, इंदौर समेत 10 जिलों में इसके लिए डिजिटल स्टूडियो तैयार किए गए हैं।
सीएम बोले- मेरा सपना है कि मंच ही नहीं, पूरा परिसर छात्रों से भर जाए
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी कामना है कि भविष्य में यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में प्रदेश के इतने प्रतिभागी सफल हों कि मंच तो दूर, समारोह स्थल भी छोटा पड़ जाए। उनका कहना था कि यह संभव है, क्योंकि प्रदेश की युवा पीढ़ी में दम है, और अब संसाधन भी उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: