MP सरकार की सख्त चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे पटवारी, अब छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते धराया.!
छिंदवाड़ा की चांद तहसील में लोकायुक्त ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगहाथों गिरफ्तार किया है… चांद तहसील में पदस्थ पटवारी हीरालाल चौरे ने किसान से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी.. किसान सरेआम ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि पटवारी हीरालाल चौरे बंटवारे के मामले को सेटल करने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.. इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की और उसे धरदबोचा.. बुधवार को चांद तहसील कार्यालय में पटवारी हीरालाल चौरे को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.. उधर इस पूरे रिश्वतखोरी कांड को लेकर एसडीएम प्रभात मिश्रा का भी बयान सामने आया है.. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी.. कार्रवाई के बाद लोकायुक्त ने क्या कहा, जरा वो भी सुन लीजिए.. आपको बता दें कि, अक्टूबर 2024 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पटवारियों के कामकाज को लेकर सख्त चेतावनी दी थी.. उन्होंने कलेक्टरों को भी रिश्वतखोरी के मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे… हालांकि, सरकार की सख्त चेतावनी के बावजूद भी लगातार पटवारियों के रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं…