हाइलाइट्स
- लखीमपुर खीरी में आंधी-बारिश से 3 लोगों की मौत, कई घायल।
- सैकड़ों पेड़ गिरने से सड़क और रेल यातायात बाधित।
- बिजली पोल गिरने से लखीमपुर खीरी में बिजली आपूर्ति ठप।
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान हुए हादसों में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आंधी के कारण जिले भर में सैकड़ों पेड़ गिर गए, जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। बिजली पोल गिरने से बिजली भी गायब रही।
निघासन में दो मौतें और कई घायल

निघासन क्षेत्र में आंधी के दौरान हुई दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला और पिता-पुत्री की मौत हो गई। रक्षपाल सिंह और उनके परिवार के सदस्य घर में छप्पर के नीचे सो रहे थे, तभी आंधी के कारण दीवार और छप्पर गिर गए। रक्षपाल की 10 वर्षीय बेटी रमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रक्षपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल जाते समय उनकी भी मौत हो गई।
निघासन क्षेत्र के एक अन्य गांव में 80 वर्षीय महिला फुलवासा की भी मौत हो गई, जब आंधी से टीनशेड और ईंटें उनके ऊपर गिर गईं।

पेड़ों के गिरने से सड़क और रेल यातायात बाधित

लखीमपुर खीरी के पलिया, मझगईं और बिजुआ क्षेत्रों में पेड़ गिरने से सड़कें बाधित हो गईं, वहीं रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेन संचालन भी बंद रहा। पलिया-भीरा मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। रेल पटरियों पर पेड़ गिरने के कारण पलिया से नानपारा और मैलानी से नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन रुक गया।
बिजली आपूर्ति में भी रुकावट

आंधी के कारण पलिया और आसपास के क्षेत्रों में 35 बिजली पोल गिर गए, जिससे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आपूर्ति बहाल करने में देर हो रही है। निघासन क्षेत्र में पेड़ गिरने से बिजली लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे हजारों लोगों को बिजली आपूर्ति में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने शुरू की राहत प्रक्रिया
घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में जुट गए हैं। एसडीएम निघासन ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री दी जा रही है और शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, विद्युत कर्मियों ने भी क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को ठीक करने का काम शुरू किया है।
क्षेत्रीय नुकसान और मवेशियों की मौत
आंधी और तूफान ने कई गांवों में भारी नुकसान किया, जिनमें घरों की दीवारें और छप्पर गिरने के कारण जनहानि और मवेशियों की मौत हुई। अतरिया गांव में पेड़ गिरने से गाय और बछिया की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घरों को भी नुकसान हुआ।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Neha Singh Rathore FIR: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लंका थाने में FIR दर्ज, PM मोदी पर की थी टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सामाजिक संगठन हनुमान सेना की शिकायत पर लंका थाने में दर्ज हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें