रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक
हाइलाइट्स
- डीआरएम ने बिजनौर स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
- 22 मई को पीएम मोदी करेंगे अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन
- बिजनौर बना मुरादाबाद मंडल का पहला अमृत भारत रेलवे स्टेशन
Amrit Bharat Station Scheme: आगामी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाने वाले अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले मंगलवार शाम को मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
विशेष ट्रेन से पहुंचे DRM
डीआरएम अपनी विशेष ट्रेन से स्टेशन पहुंचे और उद्घाटन समारोह से संबंधित तमाम कार्यों का समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, सजावट, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया।
रेलवे ने भेजे न्योते
रेलवे प्रशासन उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साहित है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुटा है। रेलवे की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों को न्योते भेजे जा रहे हैं।
22 मई को होगा उद्घाटन समारोह
रेलवे के मुताबिक, 22 मई को सुबह 10 बजे से उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी और करीब साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादाबाद मंडल के बिजनौर सहित देशभर के 103 अमृत भारत स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन करेंगे।
बिजनौर बना पहला अमृत भारत स्टेशन
बिजनौर स्टेशन मुरादाबाद मंडल का पहला अमृत भारत स्टेशन है, जिसे इस योजना के तहत नए रूप में विकसित किया गया है। उद्घाटन समारोह के भव्य आयोजन के लिए रेलवे प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
पीएम मोदी 22 मई को करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशभर के अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देशभर के 103 स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। इनमें उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पांच रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन स्टेशनों को आधुनिक यात्री सुविधाओं, सुंदर डिज़ाइन और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ विकसित किया गया है।
आगरा मंडल के स्टेशनों को मिलेगा नया स्वरूप
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल के कुल एक दर्जन से अधिक स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल हैं, जिनमें से पांच स्टेशनों का उद्घाटन इस बार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: लखनऊ में PWD ठेकेदार के खिलाफ महिला कर्मचारियों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, सोशल मीडिया पर करता बदनाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने एक ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। आरोपी आशीष दीक्षित, विभाग से जुड़ा ठेकेदार बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें