अगर आप भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ बचत करना काफी नहीं होगा। आपको स्मार्ट निवेश की रणनीति अपनानी होगी और आर्थिक अनुशासन का पालन करना होगा। इसी दिशा में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। SIP में छोटे-छोटे मासिक निवेश से आप लंबी अवधि में करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।
SIP का जादू-पावर ऑफ कंपाउंडिंग
SIP का सबसे बड़ा फायदा पावर ऑफ कंपाउंडिंग है। इसका मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी आगे चलकर रिटर्न कमाने लगता है। यानी समय के साथ आपका पैसा तेजी से बढ़ता है। लेकिन इसका असली फायदा तभी मिलता है जब निवेश लंबी अवधि के लिए किया जाए।
ये भी पढ़ें : जानना जरूरी है: नीले और सफेद आधार कार्ड में जानिए अंतर, किसके लिए है जरूरी?
2 करोड़ रुपये का फंड कितने समय में बनेगा?
मान लीजिए आप हर महीने SIP में ₹42,100 निवेश करते हैं और औसतन सालाना 12% रिटर्न मिलता है, तो आप 15 साल में करीब 2 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। इस दौरान आपका कुल निवेश ₹75.78 लाख होगा और ब्याज के रूप में ₹1.24 करोड़ की कमाई होगी।
कहां करें निवेश?
2 करोड़ रुपये का लक्ष्य पाने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स सबसे अच्छा विकल्प हैं।
-
लार्ज-कैप फंड्स: 12-16% तक सालाना रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।
-
मिड और स्मॉल-कैप फंड्स: अधिक रिटर्न की संभावना है लेकिन जोखिम भी ज्यादा होता है।
कंजरवेटिव निवेशकों के लिए रणनीति
यदि आप जोखिम से बचना चाहते हैं, तो डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना बेहतर होगा:
-
लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप का संतुलन
-
कुछ हिस्सा गोल्ड, डैब्ट फंड्स या रियल एस्टेट में भी निवेश करें
इससे बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद आपका फंड अपेक्षाकृत सुरक्षित रहेगा।
SIP एक लंबी अवधि का निवेश विकल्प है, जो आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है। बस जरूरी है सही प्लानिंग, अनुशासित निवेश और धैर्य।
ये भी पढ़ें : Corona Virus New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को नज़रअंदाज किए तो बढ़ सकता है खतरा, जानें लक्षण और बचाव के उपाय