CG Entrepreneur Success Story: विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले रायगढ़ के युवा उद्यमी शिखर अग्रवाल को अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने अपनी 30 अंडर 30 एशिया 2025 सूची में हेल्थकेयर कैटेगरी में शामिल किया है। यह सम्मान उन्हें हेल्थ नाऊ एम्बुलेंस और अनहद फार्मा (CG Entrepreneur Success Story) जैसे नवाचारों के लिए दिया गया है, जिन्होंने देश में स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए नई दिशा दी है।
शिखर ने कोरोना महामारी के समय में हेल्थ नाऊ नामक स्टार्टअप की शुरुआत की थी, जो कॉल करने पर कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराता था। इस सेवा ने उस कठिन समय में 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाने में मदद की।
कोरोना में रखी थी अनहद फार्मा की नींव
कोरोना के दौरान ही शिखर ने दवाओं की सप्लाई में आ रही दिक्कतों को देखकर अनहद फार्मा (CG Entrepreneur Success Story) की नींव रखी। यह एक बी2बी फार्मा टेक स्टार्टअप है, जो अब देशभर में 2,000 से अधिक फार्मेसी आउटलेट्स से जुड़ा हुआ है। स्टार्टअप ने 150 से अधिक फार्मा कंपनियों के साथ साझेदारी करते हुए AI आधारित ऑर्डरिंग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया है। इससे रिटेलर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर कई कंपनियों की दवाएं मंगवाने, ऑर्डर ट्रैक करने और मांग का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम हैं।
कंपनी का एक साल में 100 करोड़ का टर्नओवर
अनहद फार्मा सालाना लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर रहा है। अब यह कंपनी एक नया बी2सी एप लॉन्च करने जा रही है, जिसके माध्यम से ग्राहक सीधे प्लेटफॉर्म से किफायती और समय पर दवाएं प्राप्त कर सकेंगे। शिखर ने बताया कि उन्होंने अपने स्टार्टअप के लिए घर से कोई पूंजी नहीं ली। आज उनकी कंपनी में गुडवाटर कैपिटल जैसे प्रतिष्ठित निवेशकों का समर्थन है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Storm Alert: केरल-बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा मानसून, प्रदेश में तीन दिन तक आएगा तूफान; बारिश का अलर्ट
पैसे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं शिखर
शिखर रायगढ़ के व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल के पुत्र हैं। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई रायगढ़ में की, उसके बाद पंचगनी (महाराष्ट्र) और फिर हायर सेकंडरी बैंगलुरु से पूरी की। शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 549 के साथ उनका चयन आईआईटी बॉम्बे में हुआ, जहाँ से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। शिखर अग्रवाल की सफलता न सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ जैसे उभरते राज्यों में स्टार्टअप संस्कृति को भी मजबूत दिशा प्रदान कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Success Story: पूरा नहीं हो पाया भारतीय वन सेवा अफसर बनने का सपना, बदला रास्ता, अब दूसरों को IFS बनाते हैं मयंक मालवीय
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇