हाइलाइट्स
- कालागढ़ रेंज में दो बाघ शावकों के सड़े-गले शव बरामद
- डीएनए जांच के लिए नमूने देहरादून भेजे गए
- शावकों की मौत में शिकारी प्रवृत्ति की जताई गई आशंका
Bijnor Tiger Cubs Dead: कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के लकड़घाट जंगल में बाघ के दो शावकों के सड़े-गले शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर पाए गए, जिनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उनके लिंग की पहचान भी नहीं हो सकी।
गश्त के दौरान मिला शव
गश्त कर रही वन विभाग की टीम को यह शव सैडिल बांध तिराहे के पास मैग्जीन सोत क्षेत्र में दिखाई दिए। जानकारी मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके में सघन कांबिंग के निर्देश दिए।
पोस्टमार्टम-DNA जांच के लिए भेजे गए नमूने
शवों की जांच के दौरान उनके नाखून, दांत और हड्डियां सुरक्षित मिलीं, जबकि खाल सड़ चुकी थी। वन्यजीव चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार और डॉ. हिमांशु पांडे की टीम ने दोनों शावकों का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद डीएनए जांच के लिए नमूने देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) को भेज दिए गए।
शिकारी प्रवृत्ति की आशंका
डॉ. बड़ोला ने बताया कि दोनों शावक काफी छोटे थे और संभवतः उनकी मां आसपास नहीं थी। ऐसी स्थिति में अक्सर बड़े बाघ शावकों को अपना शिकार बना लेते हैं। प्रारंभिक जांच में भी यह मामला आपसी संघर्ष और शिकारी प्रवृत्ति का ही प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि जंगलों में इस प्रकार की घटनाएं सामान्य हैं, लेकिन विभागीय प्रक्रिया के तहत विस्तृत जांच जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
इस दौरान मौके पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ बिंदरपाल, टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन के एजी अंसारी, WWF के फैजन अंसारी, वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार, एनजीओ प्रतिनिधि वीरेंद्र अग्रवाल और अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: बदायूं में तैनात लेखपाल 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, जमीन कब्जा दिलाने की एवज में मांगी रिश्वत
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां 20 मई को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) बरेली ने बदायूं जनपद में तैनात राजस्व विभाग के लेखपाल और एक अन्य व्यक्ति को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें