हाइलाइट्स
- डेढ़ करोड़ की पुरानी करंसी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
- ड्यूटी से गायब सिपाही करंसी तस्करी में पकड़ा गया
- 10% कमीशन पर नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़
1.5 Crore Old Notes: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिलारी थाना क्षेत्र से डेढ़ करोड़ रुपये की पुरानी करंसी जब्त की है। इसके साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी में सबसे चौंकाने वाला नाम एक सिपाही विक्की गौतम का है। सिपाही दिसंबर 2024 से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था और अब करंसी तस्करी में लिप्त पाया गया है।
हौंसपुरा पुलिया से हुई बरामदगी
डिलारी पुलिस ने सोमवार तड़के हौंसपुरा की पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार रोकी। तलाशी में कार की डिक्की से दो बोरियों में भरे 500 और 1000 रुपये के कुल 1.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद हुए। कार में मौजूद सिपाही विक्की गौतम (जलीलपुर बक्काल, अमरोहा), मोहम्मद यासीन अली और मोहम्मद रियाज अहमद को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
छह आरोपी, तीन गिरफ्तार, तीन फरार
इस गिरोह में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए – फैसल (संभल), सत्तार और यूसुफ (बिजनौर)। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सिपाही विक्की गौतम सीतापुर में तैनात था और गैंग के लिए कैरियर का काम करता था ताकि पुलिस की चेकिंग से बचा जा सके।
10% पर बदले जाते थे पुराने नोट
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार के अनुसार, गिरोह पुराने नोटों को 10 प्रतिशत कमीशन पर बदलता था। यानी डेढ़ करोड़ की करंसी के बदले 15 लाख रुपये देने थे। फैसल पुराने नोट एकत्र कर उन्हें यासीन और रियाज के जरिए सत्तार तक पहुंचाता था, जो नूरपुर के पास एक मुर्गी फार्म पर रहता है। सत्तार और उसका साथी यूसुफ, पुराने नोटों के बदले में नए नोट देते थे।
बैंक अधिकारियों से मिलीभगत का भी खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनके संपर्क बैंक अधिकारियों से भी हैं, जो कमीशन लेकर पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने में मदद करते थे। पुलिस अब इन बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
एसएसपी ने बताया कि सिपाही के खिलाफ सीतापुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है और निलंबन की संस्तुति की जाएगी। वहीं तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरोह के तीन और नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें जल्द ही केस में शामिल किया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ISI जासूस शहजाद ने किए बड़े खुलासे: मसाला कारोबार के नाम पर करता था सिम कार्ड सप्लाई, ATS के रडार पर 21 संदिग्ध
उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद मसालों के व्यापार के सिलसिले में पाकिस्तान जाता था, जहां उसकी मुलाकात ISI एजेंटों से हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें