Youtuber Jyoti Malhotra Case: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब मध्यप्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ज्योति हाल ही में दो दिनों के लिए उज्जैन आई थी और बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी अपलोड किया था। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि ज्योति के शहर आगमन की पूरी जानकारी खंगाली जा रही है और उससे इस बाबत पूछताछ की जाएगी।
अयोध्या कनेक्शन भी हुआ उजागर
ज्योति का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अयोध्या में रामलला के दर्शन कर रही है और “जय श्रीराम” के नारे लगा रही है। यह वीडियो सर्दी के मौसम का प्रतीत होता है, क्योंकि उसने जैकेट पहनी हुई है। वीडियो से स्पष्ट होता है कि वह रामजन्मभूमि के प्रमुख स्थलों की जानकारी दे रही है। इससे यूपी पुलिस भी सतर्क हो गई है।
Youtube चैनल बना संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र
ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय ट्रैवल यूट्यूबर है, जिसके वीडियो देश-विदेश की यात्रा पर आधारित होते थे। लेकिन अब जांच में सामने आया है कि इसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह संवेदनशील स्थलों के वीडियो बनाकर पाकिस्तान के एजेंट्स को भेजती थी। एसआईटी द्वारा जांच के लिए चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
पाकिस्तानी एजेंट्स से संबंध
सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने साल 2023 में पाकिस्तान यात्रा की थी जहाँ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कर्मचारी दानिश से हुई। इसके बाद वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए वह लगातार पाक एजेंट्स के संपर्क में रही। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ बाली ट्रिप पर भी गई थी।
SIT की रेड से हुए कई बड़े खुलासे
हरियाणा पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जिलों से गिरफ्तारियां की हैं। आरोपी गजाला, देविंदर सिंह ढिल्लो और यामीन मोहम्मद जैसे लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और दानिश के लिए फंडिंग और सूचना पहुंचाने का काम करते थे। इस पूरे मामले में बड़ा नेटवर्क सामने आ चुका है, जिसकी जांच अब मल्टी-स्टेट लेवल पर चल रही है।
ये भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार
देश विरोधी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी
उज्जैन पुलिस ने इस केस में गहराई से पूछताछ के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो जल्द ही हरियाणा के हिसार जाकर ज्योति मल्होत्रा से रिमांड पर पूछताछ करेगी। इस केस में कई एजेंसियों का समन्वय बनाकर एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है, जो देश विरोधी नेटवर्क को उजागर कर सकता है।
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल अब जांच के घेरे में है, और उज्जैन तथा अयोध्या से मिले वीडियो इस केस को और गंभीर बना रहे हैं। यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक बड़े खुफिया नेटवर्क की कड़ी प्रतीत हो रही है, जिसकी तह तक जाने के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं।