हाइलाइट्स
-
मंत्री विजय शाह विवाादित बयान केस में SIT गठित
-
SIT में सागर आईजी प्रमोद वर्मा, डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह शामिल
-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीजीपी ने बनाई SIT
Vijay Shah SIT Team: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने SIT (Special Investigation Team) में सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह समेत तीन आईपीएस अफसरों को शामिल किया है।
यहां बता दें, सोमवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह मामले की सुनवाई हुई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के डीजीपी को 3 आईपीएस की SIT गठन के आदेश दिए थे।
डीजीपी ने इस मामले में एसआईटी बनाने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है, “माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा प्रकरण क्रमांक Diary No-27093/2025 (कुंवर विजय शाह बनाम उच्च न्यायालय, म.प्र. एवं अन्य) में 19.05.2025 को दिए गए निर्णय के अनुसार, जिला इंदौर (ग्रामीण) के थाना मानपुर के अपराध क्रमांक 188/25 धारा 152, 196 (1) (बी), 197 (1) (सी) भारतीय न्याय संहिता 2023 की जांच के लिए विशेष जांच टीम (S.I.T.) का गठन किया जा रहा है।”
SIT में सागर आईजी प्रमोद वर्मा समेत 3 IPS
डीजीपी ने इस संबंध में एसआईटी गठन करते हुए आदेश जारी किया है। इसमें लिखा है, “माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा प्रकरण क्रमांक Diary No-27093/2025 (कुंवर विजय शाह विरुद्ध उच्च न्यायालय, म.प्र. एवं अन्य) में पारित निर्णय दिनांक 19.05.2025 के पालन में जिला इंदौर (ग्रामीण) के थाना मानपुर के अपराध क्रमांक 188/25 धारा 152, 196 (1) (बी), 197 (1) (सी) भारतीय न्याय संहिता 2023 की विवेचना हेतु निम्नानुसार विशेष जांच टीम (S.I.T.) का गठन किया जाता है-
- प्रमोद वर्मा, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन, सागर
- कल्याण चक्रवर्ती, भापुसे, उप पुलिस महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र बल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
- वाहिनी सिंह, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, जिला डिण्डौरी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
इंदौर सराफा में सोना-चांदी में तेजी: सोना 95600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 97000 रुपए प्रति किलो पर पहुंची
Gold Price Today: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार, 19 मई को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 500 रुपए की बढ़त के साथ 95600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा भी 500 रुपए बढ़कर 97000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…