हाइलाइट्स
- पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लगी
- 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे दिखाई दीं
- गोदामों में रखे लाखों के कपड़े खाक हो गए
Moradabad Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लग गई। तेज हवा चल रही थी जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग की लपटे इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे लोगों को दिखाई दे रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, यह आग की घटना सोमवार शाम को रानीनागल स्थित पुराने कपड़े के गोदामों में लगी है। आग को काबू में लाने के लिए मुरादाबाद और रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गईं थी। कई घंटो की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके। आग के कारण गोदामों में रखे लाखों के कपड़े खाक हो गए। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: A massive fire breaks out at a garment factory in Moradabad. Fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/cX4tbH1GeD
— ANI (@ANI) May 19, 2025
आसपास के घरों को कराया गया खाली
आग लपटें अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी थीं जिसको देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया। जले हुए गोदामों की संख्या 60 पहुंची है इसमें अभी और भी इजाफ़ा हो सकता है। लोगों का सवाल कि क्या आग में कुछ लोग फंसे तो इसको लेकर फायर ब्रिगेड पुष्टि नहीं कर रहा है कि आग में कितने लोग फंसे हो सकते हैं। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
इन गोदामों में बनती हैं दरियां
जानकारी के लिए बता दें कि जिस इलाके में आग की घटना हुई है उस इलाके में करीब 100 से ज्यादा कपड़े के गोदाम स्थित हैं। इन गोदामों पुराने कपड़ों प्रयोग कर दरियां बनाई जाती हैं। सोमवार सात बजे के करीब लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा था तो लोगों को लगा कि सामान्य आग हो सकती है पर आग ने जब विकराल रूप लिया तो लोगों को आभास हुआ। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं पर आग फैलती जा रही हैं।