CG Police Transfer : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) भावना गुप्ता ने 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सोमवार को जारी आदेश में 8 निरीक्षक और 7 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले शामिल हैं। इस फेरबदल में थाना प्रभारी स्तर पर बड़े बदलाव (CG Police Transfer) किए गए हैं, जिनमें थाना पलारी, लवन, गिधौरी, सुहेला आदि प्रमुख थाने शामिल हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि नई पुलिस अधीक्षक के इस स्थानांतरण आदेश से अपराध में क्या कमी आती है और किस तरह कसावट आता है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय कार्यक्षमता बढ़ाने तथा जनता को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। सभी अधिकारियों को शीघ्र अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।