BHOPAL: DPC का पैसे मांगते ऑडियो वायरल, कर्मचारी बोला- 50 हजार की डिमांड करते हैं, क्या बोले अफसर.?
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है… भोपाल जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ओपी शर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपने अधीनस्थ वीरेंद्र चौरसिया से पैसे की डिमांड कर रहे हैं..चौरसिया ने आरोप लगाया है कि, डीपीसी उनसे बार-बार रुपये मांगते हैं और कहते हैं कि मुझे पैसा चाहिए….वहीं इस पूरे मामले में डीपीसी का भी बयान सामने आया है… उन्होंने कहा कि, जिन रुपयों की बात हो रही है, वो सरकारी राशि है जो एडवांस के रूप में वीरेंद्र चौरसिया को दी गई थी और वे उसी को लौटाने की बात कर रहे थे… चौरसिया ने डीपीसी शर्मा की शिकायत लोक शिक्षण आयुक्त और मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष से भी की है…