भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद BCCI ने ACC के सभी आयोजनों से फिलहाल दूरी बनाने का फैसला किया है… जानकारी के मुताबिक , BCCI ने ACC को जानकारी दी है कि.. अगले महीने भारत, श्रीलंका में होने वाले वुमेंस इमर्जिंग टीम, एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हट रहा है… दरअसल, ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है… BCCI के मुताबिक “भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती, जिसे ACC आयोजित कर रही हो… और जिसका प्रमुख एक पाकिस्तानी मंत्री हो… यह देश की भावना है। हमने ACC को मौखिक रूप से वुमेंस इमर्जिंग टीमें एशिया कप से हटने की जानकारी दे दी है, और भविष्य में उनके आयोजनों में हमारी भागीदारी भी फिलहाल रुकी हुई है। हम भारतीय सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।”