लोनावाला- बारिश के मौसम यहां चारों ओर हरियाली हो जाती है, जिससे ये जगह और भी खूबसूरत लगने लगती है। यहां घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं, जैसे कार्ला गुफाएं, भुशी बांध, टाइगर्स लीप आदि।
ऊटी- ऊटी एक बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साफ जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
कुर्ग- कुर्ग (Coorg) हिल स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है, जो कि एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। अगर आप बरसात के दौरान यहां जाते हैं, तो आप झरने, झील, बर्ड वाचिंग, घुड़सवारी और टेस्टी खाने का आनंद उठा सकते हैं।
शिलॉन्ग- शिलॉन्ग पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय की राजधानी है। शिलॉन्ग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। अगर आप यहां जाए तो उमियम झील, एलीफेंट फॉल्स, शिलॉन्ग पीक, डेविड स्कॉट ट्रेल जरूर जाएं।
मुन्नार- मुन्नार हिल स्टेशन केरल में मौजूद है और अपनी सुंदरता के कारण पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है। बारिश के मौसम में यह और भी सुंदर बन जाता है। यहां जाकर आप चाय के बागान, दर्शनीय पर्यटन स्थल और फेमस केरल फूड का आनंद ले सकते हैं।