Glamourous Dress में Emotion का तड़का…
कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जब नैंसी त्यागी चलीं, तो हर किसी की नजरें थम गईं। लेकिन इस बार सिर्फ फैशन नहीं, इस लुक में था एक इमोशनल कनेक्शन… क्योंकि उनकी ड्रैस का रंग उनकी मां का पसंदीदा रंग है…
सिल्वर और बेज के मिक्स शेड में, नैंसी ने खुद इस मिनी ड्रेस को डिज़ाइन किया। ड्रेस को मोतियों और क्रिस्टल से सजाया, और हर लाइनिंग में बारीकी से पर्ल वर्क किया गया, जिससे ये ड्रेस ना सिर्फ चमक रही थी बल्कि खुद में एक कहानी भी कह रही थी।
ड्रेस के साथ उन्होंने पहना एक स्टाइलिश ओवरकोट, बेज कलर का, पफी शोल्डर्स और फ्लोर-लेंथ ट्रेल के साथ। ये न सिर्फ लुक को ड्रामेटिक बना रहा था, बल्कि कान्स के नए ड्रेस कोड को ध्यान में रखकर बेहद समझदारी से तैयार किया गया था।
हैयरस्टाइल की बात करें तो नैंसी ने क्लीन बन लुक चुना था, जिसमें सॉफ्ट फ्रंट स्ट्रैड्स उनके चेहरे को फ्रेश वाइब दे रही थीं।
अब बात करते हैं एक्सेसरीज़ की, नैंसी ने एक यूनिक ट्रायएंगल शेप का पर्ल-एम्बेडेड पर्स, शाइनी हील्स और गोल्डन ईयरकफ्स, कैरी किए थे जो इतने यूनिक थे कि सीधे स्टेटमेंट पीस बन गए।
नैंसी का ये लुक सिर्फ फैशन नहीं, इमोशन और क्रिएटिविटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था… और इसी वजह से, एक बार फिर, वो कान्स की शान बन गईं।