हाइलाइट्स
- राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख का इनाम घोषित
- भड़काऊ बयान पर अमित चौधरी के खिलाफ आगरा में एफआईआर दर्ज
- वायरल वीडियो पर किसान संगठनों और समाज में तीखी प्रतिक्रिया
Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
इस धमकी भरे बयान को लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है और आगरा पुलिस ने चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
“सिर कलम करने वाला बनेगा इनामी”
वायरल वीडियो में अमित चौधरी राकेश टिकैत को लेकर हिंसक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “राकेश टिकैत पागल हो चुका है, देशद्रोही और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा है। ऐसे आदमी का सिर कलम कर देना चाहिए। जो भी इसका सिर कलम करेगा, उसे 5 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।”
चौधरी ने टिकैत के बयानों को व्यापारी वर्ग के खिलाफ बताते हुए कहा कि, “व्यापारी देश की रीढ़ हैं। राकेश टिकैत का बार-बार बयानबाजी करना अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
टिकैत को बताया ‘देशद्रोही’, ‘आतंकवादी’
वीडियो में अमित चौधरी ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “देशद्रोही”, “आतंकवादी” और “पागल” तक कह डाला। उन्होंने कहा कि टिकैत देश के व्यापारियों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की मानसिकता रखते हैं।
आगरा में दर्ज हुई FIR
वीडियो सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अमित चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि बयान उकसाने वाला है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चौधरी पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया
अमित चौधरी के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। किसान संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। राकेश टिकैत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके समर्थकों में आक्रोश है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Kanpur News: नकली पुलिस बन फिल्मी स्टाइल में करते थे असली छापेमारी, भंडाफोड़, पांच अरेस्ट, मास्टरमाइंड दरोगा फरार
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पुलिस बनकर लोगों से वसूली करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह हूटर लगी गाड़ियों और पुलिस वर्दी पहनकर अधिकारियों की तरह छापेमारी करता था और फिर डरा-धमकाकर लाखों रुपये की वसूली करता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें