Aadhaar Card Misuse Check Online Process: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग, मोबाइल सिम, सब्सिडी, राशन और सरकारी योजनाओं से लेकर निजी सेवाओं तक, हर जगह इसकी ज़रूरत होती है। लेकिन आधार का गलत इस्तेमाल होना भी एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। आए दिन बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और पहचान की चोरी के मामलों के बीच यह जरूरी हो गया है कि आप यह जांचें कि आपके आधार का कोई दुरुपयोग तो नहीं कर रहा।
जानिए कैसे करें चेक (Aadhaar Card Misuse Check)
यदि आपको शक है कि आपके आधार नंबर का कहीं गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है, तो अब आप इसे UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद ही चेक कर सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाकर ‘Aadhaar Authentication History’ फीचर का उपयोग करके आप पिछले छह महीने में आधार नंबर के उपयोग की पूरी जानकारी देख सकते हैं – कब, कहां और किस उद्देश्य से आपका आधार इस्तेमाल हुआ। इस प्रक्रिया में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही कोई चार्ज लिया जाता है।
ये हैं इसकी पूरी प्रोसेस..
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट या इस लिंक uidai.gov.in पर जाना होगा।
- यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें
- यहां आपको आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, यह OTP डालकर Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी। (नोट- आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।)
- Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीनों में आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ इसकी जानकारी होगी।
गलत इस्तेमाल की आशंका है तो तुरंत करें शिकायत
अगर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखने के बाद आपको लगता है कि आपके आधार (Aadhaar Card Misuse Check) का कोई अनधिकृत या संदेहास्पद उपयोग हुआ है, तो आप UIDAI से इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल किया जा सकता है, या फिर [email protected] पर ईमेल करके अथवा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत फाइल की जा सकती है।
मृतक के आधार का दुरुपयोग न हो, परिवार की जिम्मेदारी
एक और अहम बात यह है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड को डिएक्टिवेट करने की कोई आधिकारिक व्यवस्था नहीं है। ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि वे मृतक के आधार कार्ड (Aadhaar Card Misuse Check) को सुरक्षित रखें और उसका दुरुपयोग न होने दें। यदि मृत व्यक्ति किसी योजना का लाभ ले रहा था, तो संबंधित विभाग को उसकी मृत्यु की सूचना देकर योजना से नाम हटवाना चाहिए।
मृतक या किसी भी व्यक्ति के आधार को कर सकते हैं लॉक
दुरुपयोग से बचने के लिए UIDAI एक और खास सुविधा देता है – आधार लॉक करने की। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर को लॉक कर सकते हैं। लॉक होने के बाद कोई भी व्यक्ति उस आधार का ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएगा। जब जरूरत हो, तो उसे फिर से अनलॉक किया जा सकता है। यह सुविधा उन मामलों में भी मददगार साबित होती है, जब आधार चोरी हो जाए या उसका क्लोन बना लिया गया हो।
ये भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार
ये है आधार लॉक करने की प्रोसेस
- पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- यहां आधार सर्विस सेक्शन में आपको आधार लॉक और अनलॉक का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- लॉक करने के लिए UID नंबर, फुल नेम, पिनकोड डालना होगा। मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा जिसे सबमिट करते ही आधार लॉक होगा।
- वहीं अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत होगी। OTP डालने के बाद यह अनलॉक हो जाएगा।
डिजिटल युग में खुद को बनाएं जागरूक और सुरक्षित
आज जब हर काम डिजिटल हो रहा है, तो हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा हमारी जागरूकता है। आधार जैसे अहम डॉक्यूमेंट का मिसयूज रोकने के लिए UIDAI ने जो सुविधाएं दी हैं, उनका सही तरीके से इस्तेमाल कर हम खुद को फ्रॉड से बचा सकते हैं। जरूरत है सिर्फ थोड़ी सी जानकारी और सतर्कता की। याद रखें – आपके डेटा की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी भी है।