Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक का नाम संजय है और उसकी पत्नी ज्योति पर आरोप है कि उसने अपने पति को जहरीला इंजेक्शन (Poison Injection) दिया जिससे उसकी जान चली गई। वहीं पत्नी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसने तो अपने पति की जान बचाने की कोशिश की थी।
24 अप्रैल को हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, संजय और ज्योति की शादी 24 अप्रैल 2025 को दोनों परिवारों की सहमति से धूमधाम से हुई थी। संजय एक एनजीओ (NGO) में काम करता था, जबकि ज्योति एक निजी अस्पताल में नर्स (Nurse) के रूप में कार्यरत है। शादी के कुछ ही हफ्तों के भीतर, 16 मई की रात अचानक संजय की तबीयत बिगड़ गई।
परिजन उसे पहले कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज कोरबा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को पत्नी पर शक
संजय के जीजा कुंवर प्रसाद मरावी ने बताया कि उन्हें संजय और ज्योति के बीच अनबन की जानकारी मिली थी। उन्होंने दावा किया कि संजय के घर के पास एक एम्पुल (Ampoule) और सिरिंज (Syringe) मिले हैं, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि संजय को कोई जहरीला इंजेक्शन दिया गया है।
पत्नी ने दी सफाई, बोली- जान बचाने की कोशिश की थी
पुलिस को दिए गए बयान में पत्नी ज्योति ने बताया कि रात में संजय को अचानक झटका आया था। उसने घर पर रखा एक इंजेक्शन उसे लगाया ताकि वह संभल सके, लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मौत का असली कारण तलाशने में जुटी पुलिस
कटघोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि संजय की मौत किसी बीमारी से हुई है या वाकई उसे कोई जहरीला इंजेक्शन दिया गया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयुर्वेदिक डॉक्टर ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में किया गांव वालों का जिक्र, जानें क्या थी वजह?