12वीं के बाद Indian Air Force में शामिल होने का सपना ऐसे करें पूरा

एयरफोर्स की तकनीकी और गैर-तकनीकी शाखाओं में नौकरी पाने के बहुत सारे अवसर होते हैं। इसमें शामिल होकर, आप रक्षा, युद्ध और रेस्क्यू ऑपरेशंस जैसे विभिन्न अभियानों का नेतृत्व कर सकते हैं।

अग्निवीर वायु- अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर वायु कहा जाता है। इनकी नियुक्ति 4 वर्ष के लिए होती है। इसके बाद सिर्फ 25% अग्निवीर को ही वायुसेना में परमानेंट तौर पर शामिल होने का मौका मिलता है।

NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी)- 12वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार NDA के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होना होता है। उसके बाद SSB इंटरव्यू पास करना होता है। यह परीक्षा पूरे भारत के सभी प्रमुख शहरों में साल में दो बार आयोजित की जाती है।

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज इग्जाम (CDS)- CDS के जरिये पुरुष भारतीय वायुसेना में परमानेंट कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए छात्रों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

NCC स्पेशल ऐंट्री- नेशनल कैडेट कोर के एयर विंग सीनियर डिवीजन के 'C' सर्टिफिकेट के साथ आप भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं। इसमें पुरुषों को परमानेंट और शॉर्ट दोनों कमीशन मिलते हैं। महिलाओं को केवल शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है।

AFCAT- आप फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए AFCAT की परीक्षा दे सकते हैं। इससे आप वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होते हैं। शॉर्ट सर्विस कमीशन 14 साल के लिए होता है। एफकैट में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए। केवल अविवाहित महिला और पुरुष ही इसमें अप्लाई कर सकते हैं।