Cannes Film Festival 2025: बालों से बनी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर उतरीं Parul Gulati, Video
एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक खास ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा। यह कोई साधारण ड्रेस नहीं, बल्कि बालों से बनी एक स्ट्रैपलेस गाउन थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। डिजाइनर टीम ने महीन बालों को बारीकी से गूंथकर इसे तैयार किया था, जिसकी बनावट इतनी सुंदर थी कि दूर से यह रेशम या साटन का लगता था। कान्स फेस्टिवल में यह लुक सबसे यूनिक रहा। पारुल ने बताया कि यह ड्रेस बालों की चोटी से बनी है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और कला का बेहतरीन मिश्रण है। डिजाइनर ने बताया कि इसे बनाने में काफी मेहनत लगी, क्योंकि हर बाल को सावधानी से जोड़ा गया था। पारुल का यह बोल्ड फैशन स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर भी छा गया। उन्होंने ITRH² लेबल की इस ड्रेस के साथ साइड पार्टिशन वाला हेयरस्टाइल और सॉफ्ट मेकअप किया था। बिजनेसवुमन पारुल ‘निश हेयर’ की फाउंडर हैं, जो नेचुरल हेयर एक्सटेंशन बनाता है। उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ में भी अपने ब्रांड को पेश किया था। इस तरह, पारुल ने फैशन और बिजनेस दोनों में अपनी अनोखी पहचान बनाई है।