हाइलाइट्स
-
भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में चलेगी लू
-
26 जिलों में मौसम के दो रंग दिखेंगे
-
तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन ( 21 मई तक) लू चलेगी, दिन में तेज गर्मी के साथ रातें भी खूब गर्म रहेंगी। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज आंधी और बारिश का दौर रहने की संभावना है। रविवार, 18 मई को भी 26 जिलों में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। उधर, इंदौर में शनिवार की देर रात बारिश से लोगों को गर्मी से राहत है।
किस जिले में कैसा रहेगा मौमस
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार, 18 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, सीधी और उमरिया में रातें भी गर्म रहेंगी। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा हो सकता है। दूसरी तरफ, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश और तेज आंधी आ सकती है।
शनिवार को प्रदेश में मौसम ने दो अलग-अलग रंग दिखाए। कहीं बारिश और तेज आंधी थी, तो कहीं गर्मी का जोर था। बैतूल में 17 मिमी यानी आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके अलावा, नौगांव, सीधी, विदिशा, सिंगरौली और गुना में भी बारिश हुई।
ग्वालियर-खजुराहो में 44 डिग्री के पार रहा पारा
दूसरी तरफ, प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर देखा गया। छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। छतरपुर के नौगांव में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। सीधी और टीकमगढ़ में 43.6 डिग्री, दमोह-सतना में 43.5 डिग्री, शिवपुरी-गुना में 43.2 डिग्री, सागर में 43 डिग्री, रीवा में 42.8 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री और रायसेन में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बड़े शहरों में ग्वालियर का तापमान 44.2 डिग्री, जबलपुर का 41.2 डिग्री, भोपाल का 40.8 डिग्री, उज्जैन का 39.5 डिग्री और इंदौर का 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पचमढ़ी में सबसे कम 33.2 डिग्री सेल्सियस देखा गया।
इसलिए मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इनका असर मध्यप्रदेश में भी हो रहा है। इस वजह से आंधी और बारिश आ रही है। अब गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। अगले चार दिन तक आंधी, बारिश के साथ लू का भी चलेगी।
मई के दूसरे पखवाड़े में गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, मई में सबसे ज्यादा गर्मी होती है। पिछले 10 सालों का ट्रेंड बताता है कि कई शहरों में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन में हीट वेव चलती है और रातें भी गर्म रहती हैं। लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग है। पहले पखवाड़े में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी रहा। अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दूसरे पखवाड़े में गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
19 मई: इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आंधी और बारिश की उम्मीद है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Indore Gold Rate: इंदौर में सोना स्थिर, चांदी में मामूली मजबूती, मूडीज की रेटिंग कटौती से बाजार पर असर
20 मई: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
21 मई : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग में बारिश और आंधी का अलर्ट है। शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में मौसम साफ रह सकता है।
इंदौर में तेज बारिश: रात में अचानक बदला मौसम और तेज हवाओं के साथ गिरा पानी, 17 दिन में 5 इंच बारिश
indore barish mausam update: इंदौर में शनिवार रात करीब 10:30 बजे से अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और जोरदार बिजली कड़की। इस दौरान कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई जिससे लोग परेशान नजर आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…