हाइलाइट्स
- प्रयागराज: स्कूल में 4 वर्षीय शिवाय की पिटाई से मौत।
- पोस्टमार्टम में सिर पर चोट, दम घुटना बताया गया।
- दो अज्ञात शिक्षिकाओं पर गैरइरातन हत्या का मामला।
Prayagraj Nursery Student Death: प्रयागराज के महेवा स्थित डीडीएस कांवेंट स्कूल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां नर्सरी में पढ़ने वाले चार वर्षीय शिवाय जायसवाल की कथित पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवाय के सिर पर चोट और दम घुटने की बात सामने आई है। इस आधार पर नैनी पुलिस ने स्कूल की दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से स्कूल में ताला लगा हुआ है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
प्रयागराज: टीचरों की पिटाई से हुई नर्सरी के छात्र की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा#Prayagraj #upnews #uttarpradesh #breakingnews #crimenews pic.twitter.com/fKuxrAVYNM
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 17, 2025
पहले बेहोश फिर अस्पताल आखरी में मृत
मृतक शिवाय जायसवाल महेवा पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र जायसवाल का सबसे छोटा बेटा था। वीरेंद्र की जनरल स्टोर की दुकान है और उनके तीन बच्चे हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:13 बजे वीरेंद्र को कृष्ण मोहन गुप्ता नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि शिवाय बेहोश हो गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने शिवाय को मृत घोषित कर दिया।
शरीर पर थे चोट के निशान
परिजनों ने बताया कि शिवाय के शरीर पर चोट के निशान थे, खासकर सिर और जीभ पर। वीरेंद्र ने अपने बड़े बेटे सुमित से पूछा, जो उसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। सुमित ने बताया कि दो शिक्षिकाओं ने उसके सामने शिवाय को डंडे से पीटा था। शिवाय को कमर के नीचे और गर्दन के पास कई बार डंडे मारे गए थे और रोने पर उसका मुंह भी दबाया गया था। उसे कई थप्पड़ भी मारे गए थे।
इसके बाद वीरेंद्र जायसवाल ने नैनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दो अज्ञात शिक्षिकाओं पर पिटाई का आरोप लगाया गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस मामले में गैरइरातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताया सच
डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवाय के सिर पर चोट और मुंह दबाने से दम घुटने को मौत का कारण बताया है। इसके अलावा, उसके नाजुक अंग से खून निकलने के निशान भी मिले हैं, जिसकी जांच के लिए स्लाइड सुरक्षित कर ली गई है।
पुलिस का बयान
नैनी के इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम ने बताया कि नाजुक अंग से निकला खून संभवतः डंडे से मारने की वजह से था और बच्चे के साथ किसी प्रकार की गलत हरकत नहीं की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है और अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।
स्कूल पर लगा ताला
घटना के बाद से स्कूल बंद है और प्रबंधन के साथ-साथ आरोपी शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बहराइच जेठ मेले पर लखनऊ खंडपीठ का बड़ा फैसला: अनुमति देने से किया इनकार, हाईकोर्ट ने प्रशासनिक मंजूरी को बताया जरूरी
उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले पारंपरिक जेठ मेले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने शनिवार को आदेश देते हुए दरगाह प्रबंध समिति को इस वर्ष मेला आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें