हाइलाइट्स
- भोपाल में हिट एंड रन में महिला बैंक मैनेजर की मौत
- नाबालिक स्कार्पियो चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर
- एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थीं मृतका अमृता
Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर के नरेला जोड़ पर हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार को सुबह 11 बजे अयोध्या नगर के नरेला शंकरी जोड़ पर हुआ। सुबह अपने समय से 40 वर्षीय बैंक मैनेजर अमृता पति अमित ओमकार स्कूटी से ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। इस दौरान अयोध्या बाइपास के नरेला शंकरी जोड़ पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी को सामने को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद घटनास्थल के पहुंचे लोगों ने घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के भागने लगा चालक, लोगों ने पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक नाबालिग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भगा रहा था, टक्कर मारने के बाद लोगों ने उसे घटनास्थल पर ही पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग बड़े प्रॉपर्टी डीलर का बेटा है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने हादसे वाले स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया है, पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें… Shajapur Road Accident: शाजापुर में NH- 52 पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की आपस में टक्कर, महिला की मौत, 9 घायल
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अमृता की मौत के बाद अब उनकी चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूटा है। बताया जा रहा है बैंक मैनेजर अमृता पति अमित ओमकार और बेटी के साथ अम्रत एनक्लेव में रह रही थीं। उनकी शादी 12 साल पहले शादी हुई थी। उनकी एक बेटी है, उनके पति अमित का चार महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह बेड रेस्ट पर हैं। पति प्राइवेट जॉब करते थे। परिवार की जिम्मेदारी फिलहाल अमृता के कंधों पर थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 133 साल पुरानी जमीन पर रक्षा मंत्रालय का कब्जा: हाईकोर्ट ने कार्रवाई को बताया गलत, कहा- तुरंत लौटाया जाए कब्जा
Mhow land Dispute: मध्य प्रदेश के महू में स्थित 133 साल पुरानी 1.8 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए जबरन कब्जे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मंत्रालय की कार्रवाई को गलत बताते हुए कब्जा तुरंत हटाने का आदेश दिया है। यह जमीन 1892 में खरीदी गई थी और 1995 से विवादों में है। कब्जा किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…