CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपए के चर्चित आबकारी घोटाले (Liquor Scam) की जांच में एक नया मोड़ आया है। भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने आज रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक साथ 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी (Raids) की। ये सभी ठिकाने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) और उनके करीबी लोगों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
ब्यूरो को मिले करोड़ों की हेराफेरी के सबूत
ACB अधिकारियों के मुताबिक, लखमा ने आबकारी सिंडीकेट के सदस्यों के साथ मिलकर न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने करीबी मित्रों और साझेदारों को भी अवैध आर्थिक लाभ (Illegal Financial Gains) पहुंचाया। जब्त की गई सामग्री में करीब 19 लाख रुपए नकद, बैंक डिटेल्स, मोबाइल डिवाइसेज़ (Mobile Devices), भूमि निवेश (Land Investments) और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
पहले भी हो चुकी है ED की छापेमारी
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी (Harish Kawasi) के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार कर 21 जनवरी से रायपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है।
ED की ओर से दाखिल 3773 पन्नों की चार्जशीट (Chargesheet) में कहा गया है कि लखमा इस शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता (Key Conspirator) हैं। उन्होंने शराब नीति में बदलाव कर सिंडिकेट को फायदा पहुंचाया और विभागीय निरीक्षण में भी हस्तक्षेप किया।
घोटाले के प्रमुख आरोपी और कंपनियां
इस घोटाले में अब तक 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें अनवर ढेबर (Anwar Dhebar), अनिल टूटेजा (Anil Tuteja), त्रिलोक सिंह ढिल्लन (Trilok Singh Dhillon) और अन्य प्रभावशाली लोग व कंपनियां शामिल हैं, जिनमें-
-
छत्तीसगढ़ डिस्टलर (Chhattisgarh Distiller)
-
वेलकम डिस्टलर (Welcome Distiller)
-
ओम साईं ब्रेवेरेज (Om Sai Beverage)
-
दिशिता वेंचर (Dishita Venture)
-
भाटिया वाइन मर्चेंट (Bhatia Wine Merchant)
-
नेस्ट जेन पावर (Nest Gen Power)
ACB अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच जारी है। इसमें और कई बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के तखतपुर में मानवता शर्मसार: पोस्टमार्टम के लिए शव को बोरी में भरकर अस्पताल लाए परिजन, पुलिस ने नहीं की मदद
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जशपुर में सीएम साय की तिरंगा यात्रा: कहा- सैनिकों की वीरता को देश हमेशा करेगा नमन