CG BJP Tiranga Yatra: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने आज जशपुर के चराईडाँड़ मैदान में ‘तिरंगा यात्रा’ (Tiranga Yatra) का नेतृत्व करते हुए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता का उत्सव मनाया। ढोल-मांदर की थाप और देशभक्ति के गीतों के बीच हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लिया और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा जताई।
सीएम ने सैनिकों की बहादुरी को बताया देश का गौरव
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारे सैनिकों ने जिस प्रकार पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा करने में सक्षम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय महिला पर्यटकों की मांग का सिंदूर मिटाया, लेकिन हमारे जवानों ने पाकिस्तान की ज़मीन में घुसकर उसका मुँहतोड़ जवाब दिया।
तिरंगे के नीचे एकजुटता का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी सलाम किया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर मजबूती से उभरा है।
सीएम साय ने आने वाले दिनों में नगरीय निकायों और पंचायत स्तर पर भी इस तरह की तिरंगा यात्राओं को आयोजित करने की घोषणा की।
सांस्कृतिक रंग और जन समर्थन
कार्यक्रम में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्रों और लोक गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ यात्रा में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: भिलाई में बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार: फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे थे दोनों, 8 साल से सुपेला में कर रहे थे मजदूरी