Rohit Sharma की कार पर लगा डेंट, भाई को लगा दी डांट! Viral हो गया Video
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन हुआ। इस खास मौके पर रोहित अपने परिवार के साथ मौजूद थे, लेकिन उनकी एक मजेदार घटना सोशल मीडिया पर छा गई। एक वायरल वीडियो में रोहित को अपने छोटे भाई विशाल को डांटते हुए देखा गया, हालांकि यह डांट प्यार भरी थी। दरअसल, पार्किंग में विशाल से रोहित की कार को रिवर्स करते समय पीछे की तरफ एक छोटा सा डेंट लग गया। कार प्रेमी रोहित की नजर तुरंत इस पर पड़ गई और उन्होंने मजाकिया अंदाज में भाई से पूछा, “ये क्या है?” विशाल ने घबराकर जवाब दिया, “रिवर्स…”, लेकिन रोहित ने तुरंत काउंटर किया, “किसका? तेरे से?” यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जो इसे ‘असली बड़े भाई वाला अंदाज’ बता रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि “छोटे भाई की हर गलती पर बड़े भैया की डांट तो बनती है!” हालांकि, रोहित का यह रिएक्शन पूरी तरह हल्के-फुल्के मूड में था। इससे पहले, स्टेडियम में रोहित के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन हुआ, जहां उनके माता-पिता, पत्नी रितिका और भाई विशाल मौजूद रहे। यह रोहित के करियर का एक यादगार पल था, लेकिन भाई के साथ उनकी यह मस्ती भरी बहस भी फैंस के दिलों में छा गई।