CG Sushasan Tihar: राजनांदगांव के मोतीपुर स्कूल मैदान में सुशासन तिहार के तहत एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की। इस शिविर में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 7 और 8 के नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान किया गया।
आवास, राशन और स्वास्थ्य सुविधाएं
डॉ. रमन सिंह ने शिविर में कई महत्वपूर्ण वितरण कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। मोर मकान मोर आस योजना के तहत 16 लोगों को मकान आवंटित किए गए, जबकि 21 लाभार्थियों को नवनिर्मित आवासों की चाबियां सौंपी गईं। इसके अलावा, खाद्य विभाग की ओर से 8 लोगों को राशन कार्ड भी दिए गए।
एक महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया, 10 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड और 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। मत्स्य विभाग ने 5 आइस बॉक्स और 5 मछली जाल भी बांटे, जबकि कृषि विभाग से 3 किसानों को अरहर मिनी किट मिले।
स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तचाप, ब्लड शुगर और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए। परीक्षण के बाद जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी दी गईं। वहीं, आयुर्वेद विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
आवेदनों का तेजी से निराकरण
महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि शिविर में 313 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 311 का तुरंत निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के तहत नागरिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करना प्राथमिकता है।
प्रशासन का बढ़ता रुझान
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राज्यभर में सुशासन तिहार अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जनता की समस्याएं हल करने में जुटे हुए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG News: पूरी उंगलियां न होने के कारण नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, कल्याण ने विष्णुदेव सरकार से लगाई मदद की गुहार
CG Boy Kalyan Appeal CM Sai: देवभोग विकासखंड के डूमरपीटा गांव में रहने वाले 23 साल के दिव्यांग युवक कल्याण सिंह को आधार कार्ड न होने की वजह से सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..