Mandla में बीजेपी नेता उमेश ठाकुर ने दुकानदार को घसीटा और पीटा, Video Viral
मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं पर विवादित घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के घुटास गांव में एक भाजपा नेता द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना का पूरा वीडियो दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें भाजपा नेता उमेश ठाकुर को दुकानदार को घसीटते और पीटते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, उमेश ठाकुर बरमुडा और बनियान पहने तेजी से दुकान में घुसे और दुकानदार को बाहर खींचकर उसकी पिटाई की। इस दौरान उनका एक साथी भी उनके साथ था। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन नेता और उनके सहयोगी ने दुकानदार को मारना जारी रखा। पीड़ित दुकानदार ने बिछिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज को प्रमाण के तौर पर पुलिस को सौंपा है। इस मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और कड़ी कार्रवाई हो। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।