हाइलाइट्स
-
इंदौर में सोना 95100 रु. और चांदी 96400 रुपए
-
उज्जैन में सोना 95200 रुपए प्रति दस ग्राम
-
रेट ज्यादा होने से खरीदारी में कमी
Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में इस हफ्ते एक दिन, शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली सुधार देखने को मिला। सोना केडबरी 600 रुपए की बढ़त के साथ 95100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा में 200 रुपए की तेजी आई और यह 96400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
सराफा में कम पहुंच रहे खरीदार
शादी के सीजन के बावजूद, ऊंचे दामों के कारण ज्वेलरी बाजार में खरीदारी बहुत कम है। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद में कमी आने के बाद बुलियन मार्केट में तीन दिनों से गिरावट पर रोक लगी है। लेकिन, चीन ने अभी तक रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर लगे बैन नहीं हटाए हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत में दोनों देशों के नेताओं के बीच तनाव बना हुआ है। इन हालात में कम कीमतों पर निवेशकों की खरीदारी से बाजार में सुधार देखने को मिला है। कॉमेक्स पर सोना वायदा 3192 डॉलर से 3251 डॉलर के बीच ट्रेड करने के बाद 3189 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 32.18 डॉलर से 32.68 डॉलर के बीच ट्रेड करने के बाद 32.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
इंदौर में सोने-चांदी के दाम
इंदौर में सोना 22 कैरेट 87200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सोना आरटीजीएस 95200 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी आरटीजीएस और टंच 96500 रुपए प्रति किलो, जबकि चांदी सिक्का 1105 रुपए प्रति नग बिक रहा है।
उज्जैन में सोने-चांदी के रेट
उज्जैन में सोना केडबरी 95200 रुपए और चांदी पाट 96800 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं।
Sehore News: सीहोर में महिला टीचर ने पाकिस्तानी सेना के पक्ष में की पोस्ट, जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत किया सस्पेंड
MP Teacher Suspended: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला शिक्षक शहनाज परवीन को पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने इस संवेदनशील और देशविरोधी मानी जा रही पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद बजरंग दल की शिकायत पर यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…