Lava Shark 5G : भारत की देसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ‘Lava’ अगले हफ्ते भारतीय बाजार में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन ‘Lava Shark 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह डिवाइस 23 मई 2025 को ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।
Lava Shark 5G को खासतौर पर चीनी ब्रांड्स जैसे Poco, Redmi, Infinix और Realme को चुनौती देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। मार्च 2025 में इस मॉडल का 4G वेरिएंट पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसकी बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। अब कंपनी इस सीरीज का 5G संस्करण कम कीमत में लाने जा रही है।
Lava Shark 5G: कन्फर्म स्पेसिफिकेशंस
-
लॉन्च डेट: 23 मई 2025
-
IP54 रेटिंग: डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस
-
रियर कैमरा: 13MP प्राइमरी सेंसर
-
Antutu स्कोर: 4,00,000+ (कंपनी का दावा)
लीक्स से सामने आए संभावित फीचर्स:
-
प्रोसेसर: Unisoc T765
-
रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज
-
रंग: ब्लू और गोल्ड
-
कैमरा सेटअप: डुअल रियर कैमरा
-
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
Lava Shark 5G की संभावित कीमत:
कंपनी के अनुसार, Lava Shark 5G की कीमत ₹10,000 से कम रखी जा सकती है, जिससे यह फोन बजट सेगमेंट में बड़ा विकल्प बन सकता है। लॉन्च के दौरान ही इसकी सटीक कीमत का खुलासा किया जाएगा।
यदि Lava इस कीमत पर 5G स्मार्टफोन लॉन्च करता है, तो यह Poco M7 5G, Redmi 14C 5G, Infinix Hot 50 5G और Realme C63 5G जैसे चीनी स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देगा।
Lava Shark 4G वेरिएंट की जानकारी:
-
कीमत: ₹6,999 (4GB + 64GB)
-
डिस्प्ले: 6.7 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट
-
कैमरा: 50MP प्राइमरी + 8MP सेल्फी
-
प्रोसेसर: Unisoc T606
-
बैटरी: 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग