Maharashtra में फसल खराब होने के बाद बेबस दिखा किसान…Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू!
देश का अन्नदाता किसान सर्दी, गर्मी और बारिश झेलकर फसल उगाता है, लेकिन जब बेमौसम की मार उसकी मेहनत को बर्बाद कर देती है, तो वह पूरी तरह बेबस हो जाता है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ऐसा ही एक दृश्य सामने आया, जहां मानोरा बाजार कमेटी में मूंगफली बेचने आए किसान की सारी मेहनत अचानक हुई बारिश में भीगकर बर्बाद हो गई। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान बेहाल होकर अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहा है। वह बारिश में ही फर्श पर बैठ जाता है और बोरों से मूंगफली को ढकने की मशक्कत करता है, लेकिन प्रकृति के आगे उसकी सारी कोशिशें नाकाम साबित होती हैं। महज 39 सेकंड का यह वीडियो किसान की मजबूरी और दर्द को इतनी गहराई से दिखाता है कि सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो उठे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभावित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है…