हाइलाइट्स
- यूजी फर्स्ट ईयर में अब 1 विषय में मिलेगी सप्लीमेंट्री
- बीयू के 78 हजार छात्र होंगे प्रभावित
- MSW में प्रवेश सिर्फ BSW छात्रों के मिलेगा
MP Collage Education New Rule: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे यूजी कोर्स में अब स्टूडे्टस को सिर्फ एक विषय में ही सप्लीमेंट्री मान्य होगी। इसी के साथ एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) में प्रवेश केवल बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) के छात्रों को भी मिलेगा।
ऐसे समझें सप्लीमेंट्री का नियम
मप्र उच्च्च शिक्षा विभाग के मुताबिक, यदि किसी छात्र को एक से अधिक विषय में सप्लीमेंट्री आती है और वह किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसे फेल माना जाएगा। यानी दो विषय में सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिल सकेगा।
पहले 4 विषयों में दी जाती थी सप्लीमेंट्री
इससे पहले, नई शिक्षा नीति (2021) के तहत छात्रों को 4 विषयों में भी सप्लीमेंट्री का प्रावधान था। अब इसे घटाकर एक विषय कर दिया गया है।
बीयू में यूजी फर्स्ट ईयर में 78 हजार छात्र
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल से संबद्ध कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर के 78 हजार छात्र हैं। छात्रों को इस बार दस पेपर देने होंगे। पिछले साल 9 विषयों के पेपर में से 4 में सप्लीमेंट्री थी।
ये भी पढ़ें: मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन मां ने अपनी बेटी को सिखा रही जंगल में जीने के गुर
MSW में एडमिशन सिर्फ BSW छात्रों को
वहीं एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) में प्रवेश के लिए अब केवल बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) के छात्र ही एडमिशन ले पाएंगे।
Vijay Shah Viral Video: मंत्री विजय शाह मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, MP सरकार को जारी किया नोटिस
Vijay Shah Viral Video NHRC Notice: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मामला दर्ज कर एमपी सरकार को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…