CG Weather update today: हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर सहित कई अन्य जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और घने बादल छा गए, जिसके बाद शाम को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 4 दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है।
रायपुर का मौसम
रायपुर में आंधी-तूफान-बारिश का दौर जारी है। यहां दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। अगले 4 दिन तक हल्की बारिश के आसार हैं।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ओलावृष्टि की भी संभावना
सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। दक्षिण बस्तर में बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
शुक्रवार की बारिश से मिली राहत
शुक्रवार शाम हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। अगर आज भी बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को लंबे समय बाद ठंडक का अहसास होगा।
सीएम विष्णुदेव साय का कमिश्नरों और कलेक्टरों को सख्त संदेश: कहा- जमीनी स्तर पर जन समस्याओं को समझें, दिया ये निर्देश
Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने राजनांदगांव (Rajnandgaon) में आयोजित सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे फील्ड विजिट (Field Visit) को नियमित बनाएं और जनता की समस्याओं का जल्द समाधान करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..