हाइलाइट्स
- कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार
- 19 मई से कुछ जिलों में मौसम करवट ले सकता है
- 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
UP Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। न दिन में चैन है, न ही रात को राहत मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। सबसे अधिक गर्मी बांदा में दर्ज की गई, जहां पारा 46℃ तक पहुंच गया है। इस बीच राहत की खबर यह है कि 19 मई से कुछ जिलों में मौसम करवट ले सकता है।
कब और कहां बदलेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज (शनिवार) अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे जिलों में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
लू से बेहाल पश्चिमी यूपी
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कन्नौज, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस जैसे जिलों में लू का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी लू चलने की आशंका है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
राज्य सरकार ने गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन को जरूरी सावधानियां बरतने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को लू और गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
19 मई से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रविवार तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बना रहेगा, लेकिन 19 मई से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की शुरुआत हो सकती है, जो राहत लेकर आएगी।