हाइलाइट्स
-
उड़ीसा की ओर से आ रहा हाथियों का झुंड
-
MP के विंध्य-महाकौशल क्षेत्र में अलर्ट जारी
-
वन विभाग की टीेमों ने चौकसी बढ़ाई
MP Elephant Movement Alert: मध्यप्रदेश के जबलपुर, कटनी, डिंडोरी समेत विंध्य-महाकौशल क्षेत्र में हाथियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए हाथियों का एक बड़ा झुंड मध्यप्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हाथियों के झुंड के मूवमेंट पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, वहीं सीमावर्ती जिलों में विभाग की टीमों की चौकसी बढ़ा दी गई है।
बांधवगढ़ के जंगल में देखे गए हाथी
यह झुंड कुछ दिनों से बांधवगढ़ के जंगलों में नजर आया है। माना जा रहा है कि यह दल कान्हा किसली की दिशा में बढ़ रहा है। चूंकि यह मूवमेंट पुराने हाथी कॉरिडोर से हो रहा है, इसलिए विशेषज्ञ इसे सामान्य मानते हैं। हालांकि, विभाग को चिंता है कि झुंड के कुछ हाथी गलती से रिहायशी इलाकों में न चले जाएं, इसलिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
2018 की घटना को लेकर जबलपुर वन विभाग सतर्क
जबलपुर वन विभाग के पास 2018 का अनुभव है, जब हाथियों का एक झुंड जिले में आया था। उस समय दो हाथी शहर की तरफ आ गए थे, जिनमें से एक करंट लगने से मर गया था, जबकि दूसरे को कुंडम के जंगल से बचाकर कान्हा नेशनल पार्क भेजा गया था। इस बार इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए सतर्कता के अच्छे इंतजाम किए गए हैं।
डीएफओ ने कहा- जब तक छेड़ा न जाए, हाथी नुकसान नहीं पहुंचाते
जबलपुर के डीएफओ ऋषि कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों का एक जगह से दूसरी जगह जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ से बांधवगढ़ की ओर आ रहे हाथियों के झुंड की जानकारी विभाग को पहले ही मिल चुकी है। विभाग की टीमें लगातार इस पर नजर रख रही हैं और ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि अगर हाथियों का मूवमेंट नजर आए तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। डीएफओ ने यह भी कहा कि हाथी तब तक खतरनाक नहीं होते जब तक उन्हें परेशान न किया जाए। अगर उनका मूवमेंट जंगल में ही रहता है, तो टकराव की संभावना नहीं होती। लेकिन अगर झुंड शहरी इलाके की ओर बढ़ता है, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: झाबुआ में मेडिकल स्टोर की लापरवाही: दर्द की जगह दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत
ग्रामीणों को किया अलर्ट, वन विभाग ने बनाई निगरानी टीमें
वन विभाग ने उमरिया, कटनी, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया है। गांवों में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से कहा गया है कि वे वन्यजीवों से दूर रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत विभाग को बताएं। विभाग का ध्यान इस बात पर है कि हाथियों को कोई नुकसान न पहुंचे और इंसान की जान-माल भी सुरक्षित रहे।
Deputy CM Devda Controversial Statement: विवादित बयान के बाद सामने आई डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की सफाई, अब ये कहा
Deputy CM Devda Controversial Statement Viral Video : मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर टिप्पणी की है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देवड़ा के जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…