ISRO Launching 101th Satellite: पहलगाम हमले का बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत के इसरो (Indian Space Research Organization) ने भी अहम भूमिका निभाई है। अब इसरो एक और नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। ISRO रविवार को अपनी 101वीं सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है।
PSLV-C61 के जरिए लॉन्च की जाएगी 101वीं सैटेलाइट
इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर वी. नारायण ने बताया कि हमने जनवरी में श्रीहिरकोटा से 100वां रॉकेट सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। भारत का 101वां उपग्रह, पृथ्वी अवलोकन उपग्रह RISAT-18, ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C61) के जरिए 18 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
“स्पेस एजेंसी के प्रोग्राम देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध”
आगे डॉ. वी. नारायण ने कहा कि स्पेस एजेंसी के प्रोग्राम देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध हैं। हमारे सभी कार्यक्रम देश की सुरक्षा के लिए हैं। हम किसी देश के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं। PSLV भारत की निगरानी और आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सशक्त बनाता है। डॉक्टर नारायणन ने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए 10 उपग्रह लगातार 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में ISRO की भूमिका
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दुश्मन के इलाके में घुसकर हमला कर रहे थे, तो हजारों किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में एक और महत्वपूर्ण मिशन चल रहा था। इस मिशन में इसरो के दस उपग्रहों ने अहम भूमिका निभाई, जो भारतीय सेना को रियल-टाइम खुफिया जानकारी, सुरक्षित संचार और सटीक नेविगेशन मुहैया करा रहे थे। इन उपग्रहों की मदद से भारतीय सेना ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का सटीक और प्रभावी जवाब दिया, वो भी बिना अंतरराष्ट्रीय सीमाएं लांघे। इन अंतरिक्ष प्रहरी की भूमिका ने जमीनी लड़ाई की तस्वीर ही बदल दी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई: तुर्किए के सेलेवी एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूर तत्काल प्रभाव से रद्द
Celebi Airport Services India Security Clearance cancelled: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किये और चीन से जुड़ी कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..