हाइलाइट्स
- परिवहन विभाग की नई व्यवस्था शुरू
- राजधानी से होगी प्रदेशभर में बसों की निगरानी
- बीमा-फिटनेस खत्म होते ही जाएगा मैसेज
Bhopal Banganga Accident: बाणगंगा चौराहा हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने प्रदेश में बसों की निगरानी के लिए नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। हादसे में जिस बस से महिला डॉक्टर की मौत हुई थी, उसका फिटनेस सर्टिफिकेट ही नहीं था। अब ऐसी लापरवाही रोकने के लिए एक केंद्रीकृत निगरानी सिस्टम शुरू किया जा रहा है, जिसकी कमान भोपाल में बने कंट्रोल रूम के हाथ में होगी।
भोपाल स्थित परिवहन आयुक्त के कैंप ऑफिस में यह कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां से पूरे मध्यप्रदेश की बसों के फिटनेस, परमिट, पीयूसी और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) की निगरानी की जाएगी। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था की जिम्मेदारी एआरटीओ स्तर के अधिकारियों को दी गई है।
पूरे प्रदेश से जुटाया जा रहा डेटा
राज्यभर से पंजीकृत 57 हजार बसों की जानकारी एकत्र की जा रही है। इसमें बसों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, पीयूसी और VLTD की स्थिति शामिल है। यह सारा डेटा कंप्यूटर में फीड कर एक एनालिटिकल सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा, जो दस्तावेजों की वैधता खत्म होने से पहले ही अलर्ट भेजेगा।
अलर्ट सिस्टम देगा पहले से सूचना
सिस्टम में ऐसा अलर्ट फीचर जोड़ा गया है, जो किसी दस्तावेज की वैधता खत्म होने से 7 दिन पहले कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर अलर्ट दिखाएगा। जैसे अगर किसी बस का परमिट 15 तारीख को समाप्त हो रहा है, तो 8 तारीख से ही अलर्ट दिखने लगेगा। चिन्हित बसों की जानकारी संबंधित जिले के आरटीओ को भेजी जाएगी, जो बस मालिक को नोटिस जारी कर दस्तावेज अपडेट कराने को कहेगा। तय समय तक दस्तावेज अपडेट नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- तीन चरणों में लागू होगा प्रोजेक्ट
- पहला चरण: 26 हजार शैक्षणिक बसें
- दूसरा चरण: 20 हजार यात्री बसें
- तीसरा चरण: 11 हजार औद्योगिक संस्थानों की बसें
पहले चरण की मॉनिटरिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।
भोपाल आरटीओ का नया प्रभार
बाणगंगा हादसे के बाद भोपाल आरटीओ रहे जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। उनके स्थान पर सीहोर के जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी को भोपाल आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही, निलंबन के बाद खाली हुए नरसिंहपुर जिला परिवहन अधिकारी का कार्यभार जबलपुर की संभागीय उप परिवहन आयुक्त रमा दुबे को दिया गया है। सचिव परिवहन विभाग मनीष सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल बस हादसा: पुलिस जांच में लापरवाही, टीटी नगर टीआई लाइन अटैच, राजधानी के 5 थानों के टीअई बदले
Bhopal Police Transfer: भोपाल के बाणगंगा बस हादसे की जांच में लापरवाही बरतने वाले टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को लाइन अटैच कर दिया गया है। टीटीनगर की कमान मानसिंह चौधरी को दी गई है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने पांच थानों में फेरबदल किया है। इस संबंध में गुरुवार, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…