Bhopal Police Transfer: भोपाल के बाणगंगा बस हादसे की जांच में लापरवाही बरतने वाले टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को लाइन अटैच कर दिया गया है। टीटीनगर की कमान मानसिंह चौधरी को दी गई है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने पांच थानों में फेरबदल किया है। इस संबंध में गुरुवार, 15 मई की देर रात आदेश जारी किए गए।
Kamara Airbase पहुंचे पाक PM Shehbaz, Operation Sindoor में तबाह हुआ था Airbase #kamaraairbase #airbase #operationsindoor #IndiaPakistanTensions #delhi #indiapakistanwar2025 #Delhiattack #india #pakistan #operationsindoor #sindoor #airstrike #pahalgam #pahalgamkashmir… pic.twitter.com/RO6WIgcU84
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 16, 2025
भोपाल पुलिस में इनके हुए ट्रांसफर
चंद्रिका यादव को पिपलानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराग लाल को पिपलानी से अपराध शाखा में भेजा गया है। सुनील कुमार शर्मा को श्यामला हिल्स थाने का प्रभारी बनाया गया है। बृजेंद्र मर्सकोले को गांधी नगर की लाइन में भेजा गया है। महेश लिल्लारे को अयोध्या नगर से अपराध शाखा में और संदीप पंवार को अयोध्या नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस की जांच पर इसलिए सवाल
बाणगंगा बस हादसे के बाद बस की जानकारी नंबर के जरिए मिल गई थी। उस वक्त प्रवेश नागर का नाम भी सामने आ चुका था। फिर पुलिस को उसे पकड़ने में इतना समय क्यों लगा? इस सवाल का जवाब उच्च अधिकारी ढूंढ रहे हैं। कई पुलिसकर्मियों की भूमिका पर शक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मप्र लोक सेवा आयोग: MPPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 की भर्ती, जानें वजह
पुलिस की सख्ती से आया सही ड्राइवर का नाम
पुलिस की एमटी शाखा ने बुधवार को स्कूल बस का तकनीकी परीक्षण किया। जांच में ब्रेक की कमी का पता चला है। रिपोर्ट शुक्रवार को आ सकती है। इस बीच, पुलिस ने बस चालक विशाल बैरागी को जेल भेज दिया है। टीटी नगर पुलिस ने लापरवाही की जांच भी शुरू कर दी है। मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। बस खरीदने के लिए बैकडेट में एग्रीमेंट कराने वाले आरोपी प्रवेश नागर ने पहले किसी सुनील नाम के चालक का नाम लिया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सही ड्राइवर नाम बताया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एमपी में 17 मई से गर्म हवाएं चलेंगी: इंदौर-उज्जैन समेत 21 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल में बादल छाए
MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के बीच लोगों को गर्मी से निपटना होगा। मौसम विभाग ने शनिवार, 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि भोपाल, ग्वालियर में गर्मी रहेगी, हालांकि शाम को बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…