CRPF Dog Rolo: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बहादुर K9 डॉग ‘रोलो’ (Rolo) को मरणोपरांत डीजी कमेंडेशन डिस्क (DG Commendation Disc) देने की घोषणा की गई है। रोलो ने हाल ही में नक्सल प्रभावित क्षेत्र केजीएच (KGH) में चल रहे एक विशेष ऑपरेशन के दौरान विस्फोटकों की खोज (IED Detection) में जवानों की मदद की थी।
CRPF के K9 डॉग रोलो की वीरगति की कहानी
5 अप्रैल 2023 को डीबीटीएस (DBTS) में जन्मे रोलो को बचपन से ही गहन प्रशिक्षण दिया गया था। उसे इन्फैंट्री पेट्रोलिंग, विस्फोटक खोज और अटैक ट्रेनिंग में दक्ष बनाया गया था। अप्रैल 2024 में रोलो को CRPF की 228 बटालियन के साथ एंटी-नक्सल ड्यूटी (Anti-Naxal Duty) के लिए तैनात किया गया।
हाल ही में केजीएच क्षेत्र में जब जवान सघन सर्च ऑपरेशन में जुटे थे, रोलो भी उनकी सहायता कर रहा था। तभी अचानक मधुमक्खियों के एक विशाल झुंड (Bee Swarm) ने हमला कर दिया। रोलो के हैंडलर ने उसे बचाने के लिए पॉलिथीन से ढका, लेकिन मधुमक्खियां भीतर घुस गईं और रोलो को करीब 200 बार डंक मारा।
तेज दर्द, जलन और बेचैनी से बेकाबू रोलो सुरक्षा कवच से बाहर आ गया और और भी अधिक हमलों का शिकार हुआ। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल इवैक्यूएशन (Medical Evacuation) के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई
CRPF की 228 बटालियन ने अपने शहीद साथी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। जवानों ने हथियार उल्टे कर सलामी दी और शोक जताया। यह सम्मान रोलो के हैंडलर (Handler) को औपचारिक रूप से सौंपा जाएगा।
CRPF के महानिदेशक ने कहा, “रोलो की बहादुरी और योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। यह पुरस्कार उस समर्पण और बलिदान का प्रतीक है जो हमारे K9 यूनिट के सदस्य भी देते हैं।”
यह भी पढ़ें: Raipur News: साय सरकार ने 8 साल से अधूरे स्काई वॉक प्रोजेक्ट को दी नई जान, पुराने डिजाइन पर फिर से शुरू होगा निर्माण