Vijay Shah Controversy Update: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान से मचा हंगामा बढ़ते ही जा रहा है। अब अपने बिगड़े बोल के लिए भले ही मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली है, लेकिन बीजेपी हाईकमान एक्शन में है। हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद शाह ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। शाह सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे लेकिन राहत नहीं मिली। अब मामले में महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने शाह का समर्थन किया है।
कर्नल सोफिया पर अमर्यादित टिप्पणी से बवाल
मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की अमर्यादित टिप्पणी से बवाल के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्री शाह को बर्खास्त मांग उठाई है। आम लोगों में भी शाह के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। हालात ये हो गए हैं अब मामले में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मामले में गंभीरता दिखाई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन से मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले की रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले में फैसला लेगा।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया शाह का समर्थन
विवाद के बीच अब मंत्री विजय शाह को कैबिनेट में अपनी सहयोगी से सपोर्ट मिला है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मंत्री शाह का समर्थन किया है, डिंडोरी में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि वास्तव में उनके बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है। उन्होंने (शाह) स्पष्ट भी कर दिया है कि कहने का जो तात्पर्य था वो नहीं था। निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, लेकिन उसमें कहीं अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखी है।
ये खबर भी पढ़ें… Vijay Shah Controversy Update: विजय शाह के विवादित बयान पर पहली बार बोले CM मोहन यादव, मंत्री से इस्तीफा लेने पर ये कहा
गलत नहीं था शाह के कहने का उद्देश्य
मंत्री प्रतिमा बागरी ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं। बार-बार जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वो माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, तो कहीं न कहीं यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य ये नहीं था।
शाह के बयान को गलत पेश किया
उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उसे गलत दिशा में दिखाया गया है, प्रतिमा बागरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष लगातार बीजेपी पर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा है।
मंत्री शाह ने विवादित बयान से बवाल
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने हाल ही में महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारी बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…