CG Pensioners DR Hike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लाखों पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness Relief) की दर में बड़ी बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग, मंत्रालय द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च 2025 से लागू होंगे।
सातवें और छठवें वेतनमान में राहत की नई दरें घोषित
सरकारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान (7th Pay Commission) के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों को अब 53 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाएगी। वहीं, छठवें वेतनमान (6th Pay Commission) के अंतर्गत पेंशन लेने वालों को 246 प्रतिशत की राहत प्रदान की जाएगी। यह दरें पूर्व दरों में की गई वृद्धि के बाद निर्धारित की गई हैं।
वित्त विभाग की ओर से इस आदेश की जानकारी शासन के समस्त विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एम्स पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह: बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों से की मुलाकात, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
देखें आदेश-