उनका बयान शर्मिंदा कर रहा… पूर्व CM Uma Bharti ने फिर किया विजय शाह को लेकर ट्वीट, कर दी ये मांग.!
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह चौतरफा घिरे हुए हैं.. कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते न सिर्फ विपक्ष बल्कि अब उनकी खुद की पार्टी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं… एमपी हाईकोर्ट भी सख्त रुख अपनाने और एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है… उमा भारती ने विजय शाह के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग की है.. उमा ने बुधवार को भी इसे लेकर ट्वीट किया था.. उमा ने अपने ट्वीट में लिखा- हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है.. इससे पहले उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि, विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है…. आपको बता दें कि इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे