Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अहेरी गांव में आज 15 मई को एक संदिग्ध मकान में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket Busted) का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते संभव हो सकी।
घटना कल्याण कॉलेज के पास की है, जहां एक किराए के मकान में कई महीनों से अवैध गतिविधियां चलने की आशंका थी। ग्रामीणों ने लंबे समय से इस पर नजर रखी थी। संदेह पुख्ता होते ही आज ग्रामीणों ने मकान को चारों ओर से घेरकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और जब्ती
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं-
बलीराम वर्मा
ओमप्रकाश पटेल
हेमलता चेलक
धनेश्वरी सेन
मकान से कई आपत्तिजनक सामग्री और साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह समूह पिछले कई महीनों से इस रैकेट को गुपचुप तरीके से चला रहा था।
BNS की धाराओं में केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों (Sex Racket Busted) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 170/126 और 135(3) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें भिलाई-03 न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Job Fair 2025: छत्तीसगढ़ के 2428 युवाओं को मिलेगा रोजगार, आज रायपुर में 6 कंपनियों ने लगाया कैंप
ग्रामीणों में रोष, सख्त सजा की मांग
घटना के सामने आने के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां गांव के सामाजिक माहौल को दूषित कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो।
जांच जारी, और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट से और कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अन्य संभावित ठिकानों पर भी नजर रखे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड के कंधे पर सिर रखे नजर आईं Samantha Ruth Prabhu, फोटो की शेयर
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇