UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बारिश की गतिविधियों के थमते ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है।
लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लू का प्रभाव और तेज हो सकता है।
3 दिन लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 15 से 18 मई के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। खासकर 16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की संभावना जताई गई है।
बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, और अम्बेडकरनगर जैसे जिलों में लू का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- गर्मी में जल संकट से निपटने को अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, कंट्रोल रूम और नोडल अफसर होंगे तैनात
तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। इससे रात के समय गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।
इस दिन से पड़ेगी बारिश
भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि 17 मई से प्रदेश के तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
पूर्वी हवाओं के प्रभाव के चलते तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, जिससे लू की तीव्रता में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें-Lucknow Bus Fire: लखनऊ में बड़ा हादसा, बस में लगी आग, जिंदा जले 5 यात्री, कांच तोड़ कर भागा ड्राइवर