हाइलाइट्स
-
आज MP की लाड़ली बहनों को मिलेंगे पैसे
-
सीएम मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे राशि
-
लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त होगी जारी
ladli behna yojana kist may 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि आज आएगी। सीएम मोहन यादव 24वीं किस्त सीधी के मझौली में होने वाले लाड़ली बहना योजना सम्मेलन से बहनों के खातों में भेजेंगे। सीएम मोहन लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे।
1.27 करोड़ महिलाओं को फायदा
मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। राज्य की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को योजना का फायदा मिल रहा है।
आपको पैसे मिलेंगे या नहीं ऐसे करें चेक
1. लाड़ली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाइए।
2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए।
3. दूसरा पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर या सदस्य क्रमांक डालें।
4. कैप्चा कोड भरने के बाद आपको फोन पर एक OTP आएगा।
5. OTP डालें और वेरिफाई करें।
6. सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा। हर किस्त की जानकारी दिखेगी।
किसे मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा
– लाड़ली बहना योजना का फायदा मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को मिलता है।
– विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को भी इसका फायदा मिलेगा।
– 21 से 59 साल की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का फायदा मिलता है।
– स्वयं महिला या परिवार का कोई भी सदस्य इनकमटैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।
– लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
15 मार्च 2023 को शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
15 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। पहले इस योजना में हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे। इसके बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना पर हर महीने 1550 करोड़ रुपये खर्च करती है।
कब मिलेंगे 1500 रुपये ?
लंबे समय से MP की लाड़ली बहनों को योजना की राशि 1500 रुपये होने का इंतजार है। ये बात काफी दिनों से चल रही है लेकिन अब तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। लाखों महिलाओं के नाम योजना से हटाए जा चुके हैं। अगस्त 2023 से नए रजिस्ट्रेशन भी बंद हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज होने पर देर रात CM मोहन यादव ने दिए कार्यवाही के निर्देश
Vijay Shah Controversy Update: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर महू के मानपुर थाने में हाईकोर्ट के आदेश के बाद FIR हुई। देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…