हाइलाइट्स
-
मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज
-
महू के मानपुर थाने में FIR
-
सोफिया कुरैशी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
FIR Against Minister Vijay Shah: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई। हाईकोर्ट ने सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे के अंदर FIR करने का आदेश दिया था। अब मंत्री विजय शाह का इस्तीफा किसी भी वक्त हो सकता है।
मंत्री विजय शाह के खिलाफ धारा 152 के तहत FIR
महू के मानपुर थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ धारा 152 BNS,196B और 197 के तहत FIR दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत लगीं ये सभी धाराएं गैरजमानती हैं और ये देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्यों से संबंधित हैं। ये धाराएं विद्रोह, अलगाव, शत्रुता और विभाजनकारी बयानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान करती हैं।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर FIR
ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के DGP को मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे के अंदर FIR करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने विजय शाह के बयान को भड़काने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। कोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तुलना आतंकवादियों से की जो बेहद निंदनीय और अक्षम्य है।

विजय शाह से बीजेपी ने किया किनारा
मंत्री विजय शाह के सोफिया कुरैशी पर दिए बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया था। पार्टी हाईकमान ने नाराजगी जताई थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत संवेदनशील है। जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो बीजेपी तुरंत उचित बातचीत जो होनी चाहिए वो बीजेपी करती है। हमारे नेतृत्व ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और उन्हें (विजय शाह) को आगाह किया गया। इसलिए किसी को भी ये अधिकार नहीं है।
‘विजय शाह का बयान निंदनीय’
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि विजय शाह के बयान पर पार्टी अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। हम इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते, यह बयान निंदनीय है। पार्टी नेतृत्व ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। न्यायालय ने आदेश दिया है, उस राय पर पार्टी अपना निर्णय जल्द लेगी।
MP की पूर्व सीएम उमा भारती बोलीं- बर्खास्तगी हो
विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। @BJP4India @BJP4MP @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) May 14, 2025
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर पोस्ट में लिखा कि विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।
मंत्री विजय शाह ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूँ, बल्कि माफ़ी चाहता हूँ।
हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। pic.twitter.com/0qhO895ahl
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 14, 2025
मंत्री विजय शाह ने अपने बयान पर 13 मई को भी माफी मांगी थी और आज 14 मई को X पर पोस्ट करके हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…