हाइलाइट्स
- भाजपा कार्यकर्ता की नृशंस हत्या, गला काटकर फेंका शव
- पत्नी ने सुरेश-नन्हे पर लगाया हत्या का आरोप
- भाजपा ने मांगी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी
Hardoi BJP Worker Killed: हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की सुनियोजित हत्या कर दी गई। पीड़ित रामपाल (46) ने सोमवार को अपने चचेरे बहनोई रतिराम के घर कौहरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दो दिन बाद बुधवार को उनका शव गन्ने के खेत में मिला। शव की हालत देखकर परिजन स्तब्ध रह गए—रामपाल का गला काट दिया गया था, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चाकू के घाव थे।
पत्नी ने दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
रामपाल की पत्नी रामकांती ने बताया कि उनके पति रतिराम के साथ कौहरिया गांव गए थे। वापसी में रतिराम ने उन्हें छोड़ने का दावा किया, लेकिन रास्ते में नशे की हालत में रामपाल सुरेश और नन्हे के खेत के पास रुक गए। रतिराम के मना करने के बावजूद वहीं ठहर गए। अगले दिन जब वे घर नहीं लौटे, तो परिवार ने तलाश शुरू की और दो दिन बाद उनका शव मिला। रामकांती ने गांव के सुरेश और नन्हे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
भाजपा ने मांगी कड़ी कार्रवाई
शाहाबाद कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक ने कहा कि रामपाल पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। पुलिस अधीक्षक से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की जाएगी।
क्या था पीछे का मकसद?
परिवार का आरोप है कि सुरेश और नन्हे रतिराम के विरोधी हैं और उन्होंने ही रामपाल को निशाना बनाया। हालांकि, पुलिस अभी हत्या के सही कारणों की जांच कर रही है। गांव में दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।
परिवार और भाजपा नेता दबाव बना रहे
मामले ने हरदोई में तनाव पैदा कर दिया है। भाजपा नेताओं ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार को न्याय मिले, इसके लिए स्थानीय स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की याचिका हाईकोर्ट से तीसरी बार खारिज, UK पासपोर्ट को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने और उन्हें विदेश यात्रा से रोकने की मांग वाली जनहित याचिका (PIL) को मंगलवार को खारिज कर दिया। यह याचिका भाजपा सदस्य विग्नेश शिशिर द्वारा दाखिल की गई थी… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें