Bijapur News: बीजापुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर अचानक एक पुलिस आरक्षक (Police Constable) द्वारा गोली चलाने की घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। यह वारदात भैरमगढ़ नगर की बताई जा रही है, जहां एक मामूली विवाद ने अचानक जानलेवा मोड़ ले लिया।
जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद आरक्षक ने गुस्से में आकर अपनी सर्विस पिस्टल से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली भाजपा नेता को नहीं लगी और वह समय रहते खुद को बचाने में सफल रहे। फिलहाल, लव कुमार रायडू को पहले से सुरक्षा प्राप्त (Security Covered) है, जिससे उनकी जान बच सकी।
थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
फायरिंग की इस घटना के बाद भाजपा नेता ने भैरमगढ़ थाने (Bhairamgarh Police Station) पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरक्षक से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: सुशासन तिहार में शिकायतों पर तुरंत एक्शन: बलौदाबाजार और राजिम में कई अफसरों पर गिरी गाज, पटवारी और सचिव भी सस्पेंड
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद में रेत माफिया का तांडव: पत्रकार पर जानलेवा हमला, राजस्व टीम के सामने हाईवा से कुचलने की कोशिश