हाइलाइट्स
- सीएम मोहन यादव ने बेंगलुरु में बीईएमएल का किया दौरा
- मुख्यमंत्री ने बीईएमएल के 2100वें मेट्रो कोच को दिखाई हरी झंडी
- BEML रायसेन में लगाएगा 1800 करोड़ की मेट्रो कोच फैक्ट्री
Invest in MP Bengaluru: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे हैं, बुधवार को सीएम मोहन ने बेंगलुरु के भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के 2100वें मेट्रो कोच का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कोच के टेस्ट राइड का भी अनुभव लिया। साथ ही उन्होंने BEML की कार्यशाला और एकीकृत डिजाइन सेंटर (IDC) का भ्रमण किया। इस दौरे के दौरान बीईएमएल द्वारा मध्य प्रदेश में स्थापित की जा रही इकाई के लिए भूमि आवंटन पत्र भी सौंपे जाएंगे। इस नई यूनिट से राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
गौहरगंज में बनेंगे वन्दे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच
मुख्यमंत्री BEML को रायसेन जिले के गौहरगंज में 150 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र सौंपा, जिससे राज्य में मेट्रो कोच निर्माण की नई यूनिट स्थापित होगी। इस पत्र में BEML को गौहरगंज में 150 एकड़ जमीन दिए जाने की अनुमति होगी। जिसके बाद गौहरगंज के उमरिया गांव में BEML वंदे भारत और मेट्रो के कोच बनाने के लिए यूनिट लगाएगा। इस परियोजना से राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम ने 2100 वें कोच को दिखाई हरी झंडी
सीएम मोहन ने BEML के संस्थान का भ्रमण किया और 2100 वें कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कोच में पहुंचकर कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान सीएम मोहन ने BEML के CMD शांतनु रॉय और अधिकारियों के साथ यूनिट का निरीक्षण कर वहां के कार्यों को देखा।
लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ” युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यों के जरिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार राज्य को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। उद्योग और व्यापार से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है, अब गौहरगंज में BEML की नई यूनिट से राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। यहां वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे। जिससे 23 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
BEML यूनिट मेड इन इंडिया का बेस्ट उदाहरण
BEML यूनिट का निरीक्षण करने के बाद सीएम मोहन यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि बीईएमएल यूनिट मेड इन इंडिया का अच्छा उदाहरण है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में अद्भुत काम हुआ है। अब बीईएमएल एमपी के लिए रेल वैगन का कारखाना का निर्माण करेगा। इस दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को बधाई दी।
युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन में बीईएमएल की इकाई स्थापना को एक अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश-प्रदेश का औद्योगिक इको सिस्टम सशक्त बनेगा। साथ ही युवाओं, एमएसएमई और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। मेट्रो और रेल कोच निर्माण इकाई की स्थापना प्रदेश के समावेशी एवं सतत् विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
मध्य प्रदेश शासन ने इस इकाई के लिए कुल 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटन को मंजूरी दी है। प्रस्तावित इकाई मुख्य रेल एवं नगरीय परिवहन परियोजनाओं के लिए रोलिंग स्टॉक और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी। इससे प्रदेश और देश के अन्य भागों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होगा।
सरकार के विश्वास पर खरी उतरेगी बीईएमएल
BEML के चेयरमेन और एमडी शांतनु रॉय ने कहा कि बीईएमएल मध्य प्रदेश सरकार के विश्वास पर खरी उतरेगी। रायसेन में हमारी इकाई का विस्तार भारत के नगरीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और गतिशीलता एवं सशक्त बनाएगा। 2100वें मेट्रो कोच का निर्माण इस बात का प्रमाण है कि हमारे सहयोगी संस्थानों ने बीईएमएल पर निरंतर विश्वास जताया है। यह उपलब्धि हमारे नवाचार, स्वदेशीकरण एवं गुणवत्ता के प्रति समर्पण को दर्शाती है। साथ ही देश की औद्योगिक उन्नति एवं रोजगार सृजन में हमारी भूमिका को सुदृढ़ करती है।
निवेशकों से संवाद और ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ सेशन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ (Invest in MP) विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करेंगे, सत्र में एमपी की औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और क्षेत्रवार निवेश अवसरों पर विभागों की ओर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री इस इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए IT, मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, डिफेंस, पर्यटन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों के निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। साथ ही, निवेशकों को मध्य प्रदेश में स्थापित होने वाले नए उद्योगों को लेकर जानकारी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ेें… दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी: दूल्हे ने मंडप में की 1 लाख की मांग, दहेज नहीं मिला तो बिना शादी के लौटी बारात
रायसेन में बीईएमएल लगाएगा 1800 करोड़ की यूनिट
बीईएमएल द्वारा मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 1800 करोड़ रुपए के निवेश से रेल और मेट्रो कोच निर्माण यूनिट स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को 200 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। सीएम मोहन यादव कंपनी को इसका आवंटन पत्र सौंपेंगे।
रेलवे, सैन्य उपकरण, निर्माण मशीनरी में बीईएमएल अग्रणी
बता दें कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (Bharat Earth Movers Limited) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, बीईएमएल में मेट्रो रेल कोच, रक्षा उपकरण, खनन एवं निर्माण मशीनरी का निर्माण होता है। बेंगलुरु स्थित इंटीग्रेटेड डिजाइन सेंटर आधुनिक इंजीनियरिंग और स्वदेशी तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है। BEML की पहल से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से मचा बवाल: मंत्री विजय शाह पर एक्शन की मांग तेज, कल MP के हर थाने में FIR कराएगी कांग्रेस
Minister Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवादित बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। अब यह मामला संगठन, मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली हाईकमान तक पहुंच गया है। इधर, बीजेपी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस ने ने इसे महिला विरोधी और देश की बहादुर बेटी का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…